विजेता प्रतिभागियों को वितरित किये पुरूस्कृत

स्थानीय एवरग्रीन पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में स्पोर्टस मीट के अन्र्तगत विजेता प्रतिभागियों को वितरित किये गये। गुरूवार को संस्था परिसर में आयोजित पुरूस्कार वितरण समारोह में रिले रेस, साईकिल रेस, क्रिकेट, लॉग जम्प, हाई जम्प, बैडमिंटन, ड्राईंग कम्पीटिशन कैलियोग्राफी, स्पीच व डिबेट कॉम्पीटिशन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया। पुरूस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष घनश्यामनाथ कच्छावा ने कहा कि खेल जीवन में सहनशीलता के गुण की अभिवृद्धि करता है और जो सहनशील है होता है, वही जीवन आगे बढ़ सकता है।

समारोह के मुख्य अतिथि एड. सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि पुरूस्कार से बच्चों का हौंसला बढ़ता है और इससे वे प्रोत्साहित होते हैं। आयोजन के विशिष्ट अतिथि एड. बुद्धिप्रकाश प्रजापत व बजरंगलाल गोठडिय़ा ने भी विचार व्यक्त किये। संस्था निदेशक रतन सैन ने आयोजकीय पृष्ठभुमि पर प्रकाश डालते हुए आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। अतिथियों का स्वागत कान्ता शर्मा, हेमलता करवा, नीतू, शर्मा, गिरधरीलाल प्रजापत, अमित सैन आदि ने किया। समारोह का संचालन शाला प्रधान एच.सी. जार्ज ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here