स्थानीय पुलिस थाने में एक विवाहिता ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सुत्रो के अनुसार श्रीमति निकूर बोथरा पुत्री भूपेन्द्रसिंह निवासी लुहार गाढा सुजानगढ ने थाने में एक लिखित रिपोर्ट दी कि उसके पति विक्रम बोथरा पुत्र थानसिहं बोथरा निवासी बनी पार्क जयपुर , सास पुष्पा बोथरा ने शादी पश्चात ही दहेज के लिए तंग व परेशान करने लगे, गत 29 जनवरी को मेरे पति व सास ने मारपीट कर शादी में दिया गया दहेज का सामान हड़प कर घर निकाल दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।