
तहसील के ईंयारा फंटा के पास ट्रक की टक्कर से ऊंट गाड़ा चालक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार आशाराम पुत्र केशराराम जाट निवासी जाखासर नया ने रिपोर्ट दी कि इमरताराम पुत्र ईशराराम जाट उम्र 30 वर्ष निवासी जाखासर नया मंगलवार रात्री दो बजे अपने ऊंट गाड़े में चारा भर कर साण्डवा बेचने के लिए जा रहा था कि ईंयारा कैम्प के पास ट्रक नं. आर.जे. 13 जी. 4178 के चालक नौरंगसिंह निवासी घंटियाल बड़ी ने गफलत एवं लापरवाही से ट्रक चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे इमरताराम की मौके पर ही मौत हो गई तथा ऊंट गाड़ा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।