
अखिल भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एवं गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष गुलझारीलाल सोनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। बोर्ड के सदस्य रविशंकर पुजारी ने बताया कि आगामी 8 अप्रैल को खाटूश्यामजी में आयोजित गौशाला सम्मेलन के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निमंत्रण दिया गया है।
इस सम्मेलन में भविष्य में प्रदेश में गौशालाओं की स्थिति में सुधार करने और सरकार से अनुदान प्राप्त करने के बारे में चर्चा की जायेगी। प्रतिनिधिमण्डल में नमिता कोठारी, सुरेन्द्र धायल, जेठाराम सोनी, गोविन्द पटेल, श्याम गौशाला के ट्रस्टी मोतीलाल अग्रवाल शामिल थे।