पिछले चार सालो से चैक अनादर के मामले में बीकानेर न्यायलय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया। पुलिस सुत्रो के अनुसार चैक अनादर के मामले में न्यायलय से वांछित चल रहे वार्ड न. 39 के महबूब पुत्र लाल मोहम्मद व्यापारी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया।