स्थानीय गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के तत्वाधान में कन्या भ्रुण हत्या की रोकथाम पर प्रधानाचार्य लालूराम महरिया के सानिध्य एवं सुमेरमल की अध्यक्षता में चाड़वास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हाजी शम्सूद्दीन स्नेही ने कन्या भ्रुण हत्या के कारण एवं निवारण विषय पर विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि सामाजिक रूढिय़ां एवं हमारी विकृत सोच के कारण लड़के एवं लड़कियों का अनुपात बिगड़ रहा है।
जिसके कारण अनेक समस्यायें पैदा हो रही है। समिति अध्यक्ष करणीदान मंत्री ने शास्त्रोक्त उदाहरण देते हुए कहा कि ये घोर पाप है, जिससे बचना आवश्यक है। इस अवसर पर सुभाषचन्द्र जोशी, परमानन्द मिश्र, जगनाराम, राजेश श्रीवास्तव, शौकत अली भाटी, विनोद कुमार स्वामी व जितेन्द्रसिंह सहित अनेक छात्राएं उपस्थित थी।