पूर्व शिक्षामंत्री मा.भंवरलाल मेघवाल आगामी आठ फरवरी से तीन दिवसीय प्रवास पर सुजानगढ आयेंगे। शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप तोदी ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक मा.भंवरलाल मेघवाल 8, 9 व 10 फरवरी को तीन दिवसीय दौरे पर सुजानगढ रहकर अभाव अभियोग सुनेगे तथा कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में शादी विवाह कार्यक्रमो में शिरकत करेगे। उन्होने बताया कि 11 व 12 फरवरी को जोधपुर व पाली के दौरे पर रहेगे।