स्थानीय गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति द्वारा परमानन्द त्रिलोकचन्द टी.टी. कॉलेज में प्राचार्य मुरारीलाल शर्मा की अध्यक्षता में बेटी बचाओ आन्दोलन के अन्र्तगत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, संस्था अध्यक्ष करणीदान मंत्री ने कन्या भु्रण हत्या को पाप बताते हुए कहा कि इस पाप की इजाजत कोई भी धर्म नहीं देता है।
प्राचार्य मुरारीलाल शर्मा ने इस कुकृत्य को रोकने के लिए कन्याओं के प्रति सोच बदलने का आह्वान किया। छात्राध्यापक गिरधारीसिंह चारण ने अबोली के बोल पत्रक के माध्यम से एक अजन्मी कन्या की मार्मिक पुकार को अपने शब्दों में व्यक्त किया। इस अवसर पर सुमन राजपूत, सुनीता शर्मा, धनपति शर्मा, गौरव शर्मा एवं निदेशक बाबूलाल सैनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
your news cullection is very fast .thanks