एटीएम से रूपये हुए ट्रांसफर

स्थानीय पुलिस थाने में जरिये इस्तगासे के एटीएम से रूपये स्थानान्तरित करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधसिंह पुत्र प्रहलादसिंह राजपूत ने जरिये इस्तगासे के रिपोर्ट दी कि गत 12 जनवरी को उसने स्टेशन रोड़ स्थित एटीएम से दस हजार रूपये निकाले। उस समय एटीएम में दो तीन जने और थे, जिनमें से एक जने ने मेरे कंधे पर चोट मारी, जिससे मेरे हाथ से छिटक कर एटीएम कार्ड नीचे गिर गया।

जिसे दूसरे व्यक्ति ने उठाकर मुझे दिया। दूसरे दिन यानी कि 13 जनवरी को जब मैं सालासर स्थित एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया तो एटीएम ने नील बैलेन्स दर्शाया और सम्बन्धित शाखा से सम्पर्क करने का सन्देश आया। तब मैने सुजानगढ़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक से सम्पर्क किया तो वहां पता चला कि मेरे खाते का बैलेंस डीडवाना तहसील के निम्बी खुर्द निवासी जंगशेर पुत्र हिदायत खां के खाते में स्थानान्तरित हो गया है। जंगशेर खां का डीडवाना पंजाब नेशनल में खाता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here