
कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में खड़ी एम्बूलैंस से ऑक्सीजन का सिलेण्डर बीती रात चोरी हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की एम्बूलैंस जो कि अस्पताल में पीछे स्टाफ क्वाटर्स के बाहर खड़ी एम्बूलैंस में रखे ऑक्सीजन के सिलेण्डर को कोई अज्ञात चोर शनिवार की रात चोरी कर ले गया।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाने में किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। इस बारे में बात करने पर चिकित्सा प्रभारी डा. शेरसिंह राठौड़ ने बताया कि एनएचआरएम की एम्बूलैंस से ऑक्सीजन का सिलेण्डर चोरी हुआ है, जिसकी सूचना पुलिस थाने में दे दी है।