वृत क्षेत्र के साण्डवा थानाप्रभारी करणाराम लीलर ने मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए किशोरसिंह पुत्र सुखसिंह राजपूत निवासी अमरसर के खेत में बने झोंपड़े से हरियाणा निर्मित अवैद्य देशी शराब के 45 पव्वे बरामद किये हैं, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया।