स्थानीय यंग्स क्लब द्वारा जयपुर प्रवासी समाजसेवी जयसिंह सेठिया के सौजन्य से समीपस्थ गांव बोबासर व ठरड़ा में जरूरतमंदों व नि:शक्तजनों को कम्बल वितरित किये गये। क्लब सचिव महावीर मीरणका के मुख्य आतिथ्य व सचिव गिरधर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मीरणका ने कहा की नर सेवा नारायण सेवा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गिरधर शर्मा ने कहा की जरूरतमंद की सेवा ईश की सेवा है।
क्लब की गतिविधियों की भी शर्मा ने जानकारी दी। प्राचार्य गोविन्दराम मेघवाल ने क्लब द्वारा समय-समय पर विद्यालय तथ ग्रामवासियों के लिए प्रदत सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मंगतुलाल मोर, मोटाराम मेघवाल, भागीरथसिंह, अजीतसिंह, लक्ष्मण खत्री, डूंगरमल दरोगा तथा राकेश कुमार उपस्थित थे। इसी क्रम में क्लब द्वारा ठरड़ा के सामूदायिक भवन में गा्रमवासियों को कम्बल वितरित किये। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रणजीत भींचर ने किया।