स्थानीय यंग्स क्लब द्वारा सोमवार को पी.एम. छाबड़ा चैरीटेबल ट्रस्ट कोलकाता के सौजन्य से जरूरतमंद 70 विद्यार्थियों स्वेटर वितरित किए गए। क्लब द्वारा गर्म वस्त्र वितरण के पांचवे चरण में समाजसेवी मदनलाल छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये छाबड़ा ने कहा की जरूरतमंदों की सेवा परमार्थ एवं पुण्य का कार्य है।
शर्मा ने क्लब की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए क्लब को समय-समय पर प्रदत्त सहयोग के लिए पी.एम. छाबड़ा चैरीटेबल ट्रस्ट कोलकाता का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बाबुलाल छाबड़ा विशिष्ठ अतिथी थे। इस अवसर पर रा.प्रा. विद्यालय ढ़ाणी झलाई तथा रा.प्रा. विद्यालय सं. 14 के प्रतिनिधि संतोष जोशी एवं प्रहलाद नाई ने सहयोग हेतु क्लब व ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया।