

सोमवार को सोनादेवी सेठिया स्नातकोतर महाविद्यालय की छात्राओं को सम्बोधित करते हुए तिवाड़ी ने कहा की लडक़े और लड़कियों के बीच का बिगड़ता लिंगानुपात भयावह रूप लेता जा रहा है, जिससे समाज में अनेक विकृतियां पैदा हो रही है।
कन्या भु्रण हत्या जघन्य अपराध है, जिसकी रोकथाम केवल कानून से सम्भव नहीं है, इसके लिए जनजागरण एवं लड़कीयों के प्रति सकारात्मक चिंतन की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्राचार्या सन्तोष व्यास, व्यवस्थापक निर्मल कुमार जैन, करणीदान मंत्री, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, एवं महाविद्यालय स्टाफ के सदस्यगण व छात्रायें उपस्थित थी।