गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर तिवाड़ी ने अपने दो दिवसीय सुजानगढ़ प्रवास के दौरान कस्बे में अनेक स्थानों पर कन्या भ्रुण हत्या की रोकथाम का संदेश दिया। गांधी बस्ती, गांधी चौक एवं संतो के ठिकाने पर प्रचार रथ के इलेक्ट्रोनिक्स साधनों से मूक चीख फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
सोमवार को सोनादेवी सेठिया स्नातकोतर महाविद्यालय की छात्राओं को सम्बोधित करते हुए तिवाड़ी ने कहा की लडक़े और लड़कियों के बीच का बिगड़ता लिंगानुपात भयावह रूप लेता जा रहा है, जिससे समाज में अनेक विकृतियां पैदा हो रही है।
कन्या भु्रण हत्या जघन्य अपराध है, जिसकी रोकथाम केवल कानून से सम्भव नहीं है, इसके लिए जनजागरण एवं लड़कीयों के प्रति सकारात्मक चिंतन की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्राचार्या सन्तोष व्यास, व्यवस्थापक निर्मल कुमार जैन, करणीदान मंत्री, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, एवं महाविद्यालय स्टाफ के सदस्यगण व छात्रायें उपस्थित थी।