वेंकटेश्वर मन्दिर के वार्षिकोत्सव पर छ: दिवसीय ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम

स्थानीय बस स्टैण्ड स्थित वेंकटेश्वर मन्दिर के वार्षिकोत्सव पर छ: दिवसीय ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ आगामी 28 जनवरी को होगा। मन्दिर के व्यवस्थापक मोहनसिंह राठौड़ ने बताया कि वेंकटेश्वर फाऊण्डेशन के ट्रस्टी आलोक कुमार जाजोदिया व मंजूदेवी जाजोदिया की देख-रेख में आयोजित ब्रह्मेत्सव के तहत प्रथम दिन 28 जनवरी बसन्त पंचमी को अनुज्ञा, मुत्तिका संग्रहण, अंकुरारोपण, विष्वसेन पूजा, वेद प्रबन्ध पाठ, प्रारम्भ पूजा, दूसरे दिन 29 को प्रात: पूजा, रक्षाबन्धन, हवन, ध्वजारोहण, उत्सव, तिरूमंजन (अभिषेक), वेद पाठ, भोग, भेरी पूजा, कुम्भ स्थापना, यज्ञशाला होम, सवारी, पाठ, भोग, आरती एवम् गोष्ठी, तीसरे दिन 30 को प्रात: पूजा, हवन, चूर्णाभिषेक, पाठ, भोग, आरती, पूजा, सवारी, पाठ, भोग, आरती, गोष्ठी, चौथे दिन 31 जनवरी को प्रात: पूजा, हवन, पाठ, उत्सव, भोग, तोट्टी तिरूमंजन, पूजा हवन, उत्सव, पाठ, भोग, आरती, गोष्ठी, पांचवे दिन 1 फरवरी को प्रात: पूजा, हवन, पाठ, उत्सव, भोग, आरती, कल्याणोत्सव (भगवान का विवाह) हवन, पाठ, शेषनाग सवारी उत्सव, गोष्ठी तथा 2 फरवरी को चकरस्नान, पूर्णाहूति, पुष्प अभिषेक आदि धार्मिक आयोजन होंगे। राठौड़ ने बताया की दो फरवरी को भगवान की गरूड़ वाहन सवारी नगर भ्रमण के लिए निकलेगी तथा उसी दिन शाम को ध्वजारोहण एवं गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here