वेंकटेश्वर मन्दिर में 18 वां ब्रह्मोत्सव का तीसरे दिन

स्थानीय वेंकटेश्वर मन्दिर में आयोजित छ: दिवसीय 18 वां ब्रह्मोत्सव के तीसरे दिन प्रात: पूजा, पाठ, हवन, चूर्णाभिषेक, पाठ, भोग एवं आरती सवारी आदि कार्यक्रम मन्दिर के मैनेजिंग ट्रस्टी आलोक कुमार जाजोदिया व मंजूदेवी जाजोदिया की उपस्थिति में सम्पन्न हुए।

दक्षिण भारतीय आचार्य कृष्णकुमार भट्टर, गोपालकृष्ण भट्टर, आर. बालाजी, जी. सादागोपन, एस. बालाजी, एस. गोविन्द राजन, डी. बालाजी, डी. सुन्दर राजन, आर. राजेश, वी. नारायण, आर. श्रीनिवास, भारत, आर. कनन, पं. रमेश दाधीच, पं. अनिल, पं. वासुदेव व अशोक उपाध्याय के सानिध्य में यज्ञ, सवारी, वेद पाठ मंत्रोच्चारण, भोग आदि धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हो रहे हैं।

ब्रह्मोत्सव के तहत हो रहे सभी धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर कस्बे के प्रदीप मंगलुनिया, मधुसूदन अग्रवाल, डा. एस. एन. बजाज, छगनलाल बोचीवाल, परमेश्वर सोनी, राजकुमार प्रजापत, रतनलाल प्रजापत, सुखाराम बिजारणियां, नारायणराम चौधरी, रामबाबू चाण्डक, विजय कुमार खेतान, रवि प्रजापत, गोपाल पंसारी, दामोदर अग्रवाल (न्यामावाला), गिरधर गोपाल अग्रवाल, श्रीराम दाधीच, गोपाल यादव, चम्पालाल सांखला सहित अनेक पुरूष और महिलाएं धर्मलाभ ले रही हैं। मन्दिर के व्यवस्थापक मोहनसिंह राठौड़ ने बताया कि मंगलवार शाम को संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ पं. माणकचन्द शास्त्री द्वारा किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here