स्थानीय सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में यु.जी.सी. केन्द्रीय क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल के एजूकेशन ऑफिसर डा. जी. एस. चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा. आर. के. वर्मा की अध्यक्षता में महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि डा. जी. एस. चौहान ने इन्डोर स्टेडियम के शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया। उसके बाद उन्होने गृह विज्ञान और गारमेन्ट प्रोडक्शन एण्ड एक्सपोर्ट मैनेजमेन्ट विभाग, ड्राईन्ग विभाग और भूगोल विभाग में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। प्राचार्या सन्तोष व्यास पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। प्रबन्धक डा. एन.के. जैन ने अध्यक्ष डा. आर. के. वर्मा का माल्यापर्ण कर उनका स्वागत किया। प्राचार्या सन्तोष व्यास महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
उसके बाद छात्राओं द्वारा सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि डा. जी. एस. चौहान ने गोल्ड मेडलिस्ट तथा शैक्षणिक तथा अशैक्षणिक गतिविधियों में प्रथम, द्यितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरूस्कृतकिया गया तथा क्रिकेट मैच जीतने पर प्राचार्या सन्तोष व्यास को भी ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
छात्रासंघ अध्यक्षा मनोज जानूं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य अतिथि डा. जी. एस. चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के विकास तथा अन्य गतिविधियों में भाग लेकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया। छात्रासंघ प्रभारी प्रेम नेहरा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन वन्दना जांगीड़ एचं अर्चना रांकावत ने किया।