युवा सप्ताह के समापन पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

स्थानीय सोनादेवी सेठिया पी.जी. कन्यामहाविद्यालय में युवा सप्ताह के समापन पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन जैन विश्वभारती लाडनूं के एसोसियट प्रो. अनिल धर की अध्यक्षता व शिक्षाविद् लीलाधर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। विशिष्ट अतिथि प्राचार्या सन्तोष व्यास थी तथा प्रतियोगिता के निर्णायक जैन विश्वभारती के संस्कृत  वं प्राकृत विभाग के प्रो. डा. जिनेन्द्र जैन, आरडीएस पब्लिक स्कुल कि प्रधानाध्यापिका रजनी शर्मा व मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष एड. व साहित्यकार घनश्यामनाथ कच्छावा थे।

आयोजन सचिव संजय कुशवाहा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के 16 प्रतियोगियों ने भाग लिया। जिनमें से सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की छात्रा अन्नपूर्णा सोनी व निधि पारीक संयुक्त रूप से प्रथम रही तथा द्वितीय स्थान पर बांगड़ राजकीय महाविद्यालय डीडवाना के अभिषेक शर्मा एवं केशरीदेवी लोहिया महाविद्यालय रतनगढ़  की अभिलाषा शर्मा और तृतीय स्थान पर डीडवाना के दिगेश्वर चारण रहे।

जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं की दिव्या किल्ला, केशरीदेवी लोहिया महाविद्यालय  रतनगढ़ की कोमल चारण को सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किया गया। चल वैजयन्ति ट्रॉफी  पर बांगड़ कालेज डीडवाना ने कब्जा किया। कार्यक्रम में प्रेम नेहरा व छात्रासंघ अध्यक्षा मनोज जानूं भी मंचासीन थे। संचालन व्याख्याता अरूणा सोनी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here