स्व. बजरंगलाल मिश्रा की पुण्य तिथि

कस्बे के दिखनादा बाजार में डी.सी.एम. रोड़ स्थित मिश्रा भवन में मंगलवार रात्रि स्व. बजरंगलाल मिश्रा की पुण्य तिथि पर आयोजित भजन संध्या में फतेहपुर के अमृतनाथजी आश्रम के श्री विका सनाथजी महाराज के श्रीमुख से अमृतमयी भजन गंगा बही। देर रात गुजरात से पधारे विकासनाथजी महाराज का पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण कर देवकीनंदन, संजय, पियुष, भूपेश एवं महेश मिश्रा ने स्वागत किया।

 विकासनाथजी महाराज ने आवो सखी रे देखा, गणपत घुम…. भजन संध्या का आगाज करते हुए ना सुर है ना सरगम है…., पिंजरे वाली मैना…,  देर से आयो गिरधारी…., कन्हैया थारा नाम हजार, मैं कैया भेजूं कू -कू पत्री…. आदि अनेक भजनामृत का पान करवाया। रामगढ़ के श्यामलाल नाई ने मीरां बुलाव थान् दासी बुलाव…, घोड़लियो मंगवा दे म्हारी मॉं….आदि भजन सुनाये, श्रीनाथजी महाराज के साथ रामगढ़, फतेहपुर, झूंझूनू आदि आस-पास के कस्बों व गांवों से अनेक भक्तजन पहुंचे। इस अवसर पर मिश्रा परिवार केअलावा संदीप लाटा, दिनेश रांकावत, मनोज पहाडिय़ा, अनिल शर्मा, बाबूलाल पुजारी, नरेन्द्र भारती मिश्र, जितेन्द्र मिरणका, मांगीलाल दर्जी, मुरारी फतेहपुरिया, महावीर बगडिय़ा, धर्मेन्द्र खेतान, सुभाष शर्मा, बजरंग फतेहपुरिया, गोपाल सोनी, रामगोपाल बगडिय़ा, रमेश सोनी, कालू नाई, राजकुमार शर्मा, प्रह्लाद नाई सहित अनेक पुरूष एवं महिलाएं उपस्थित थी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here