वृत क्षेत्र के साण्डवा थाने में लज्जा भंग करने का प्रयास करने और मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रीमती सलीम पत्नि डूंगरमल नट निवासी करेजड़ा ने जरिये इस्तगासे के रिपोर्ट दी की बीती रात्री को वह अपने घर में खाना खाकर सो रही थी की पड़ौस में रहने वाला राजवीर शराब के नशे में आया और मेरी लज्जा भंग करने का प्रयास करने लगा।
जागने के बाद मैने हल्ला किया तो वह भाग गया तथा सुबह जब मैं थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने आ रही थी, तब राजवीर और उसका बाप बिच्छू ने मेरे आडे फिरकर मेरे साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।