स्थानीय सोनादेवी सेठिया पीजी कन्या महाविद्यालय कि राष्ट्रीय सेवा योजना कि द्वितीय ईकाई के तत्वाधान में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण योजना आयोग भारत सरकार द्वारा बनाये जा रहे आधार कार्ड बनवाने का तीन दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं व अभिभावको ने आधार कार्ड बनवाये। इस शिविर में अविनाश शर्मा, विनित भदौरिया, सुमितसिंह तथा हुसैन खान की टीम ने कार्य किया।
यह शिविर सोमवार को भी चलेगा। कार्यक्रम अधिकारी प्रेम नेहरा ने बताया कि रविवार को दूसरा एक दिवसीय शिविर भी आयोजित किया गया। जिसमें स्वयंसेविकाओं ने परिसर में ग्रास, कटीली झाडिय़ा, कर, पत्थर आदि की सफाई का श्रमदान किया तथा पेड़ो में पानी भी दिया। इस अवसर नेहरा ने स्वयंसेविकाओं को अनुशासन का जीवन में महत्व तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इसी संदर्भ में पूनम चोटिया, आरती प्रजापत, बबीता भाटिया, पुष्पा, सरिता मण्डावरिया, सरला राखेचा आदि स्वयंसेविकाओं ने भी अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर आनन्द पारीक, हरिश सोनी भी उपस्थित थे।