
कस्बे के लुहारा गाडा स्थित सीताराम कॉलोनी में अवस्थित अक्षय कृपा नृसिंग कॉलेज में 23 वें सडक़ सुरक्षा सप्ताह पर निबन्ध प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संस्थान निदेशक धर्मेन्द्र कीलका की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी के मुख्य अतिथि परिवहन निरीक्षक कलमीराम मीणा एवं विशिष्ट अतिथि सुजानगढ़ थाना प्रभारी सी.आई. जगदीश बोहरा, डा. एस. के. सक्सेना, डा. योगिता सक्सेना, व्याख्याता प्रेम नेहरा, एएसआई मांगीलाल व संस्थान प्राचार्य एस. के. गुप्ता थे। संगोष्ठी में राकेश कुमार प्रजापत, देवा नायक, सम्पतदेवी सहित प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित थे। संगोष्ठी में उपस्थितजनों को वक्ताओं ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनकी पालना करने की अपील की तथा हैलमेट एवं सीट बेल्ट की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। संगोष्ठी का संचालन हरिराम मेघवाल ने किया।