गत रात्रि को पाण्डया गेस्ट हाऊस के पास से मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकार सूत्रो के अनुसार राजेन्द्र पुत्र हरीप्रसाद शर्मा वार्ड न.23 प्रभात नगर सुजानगढ ने बताया कि मेरी मोटरसाइकिल लेकर ज्ञानीराम हरकचंद पाण्डया गेस्ट हाऊस वार्ड न. 22 के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर चन्द्र मार्केट गया था वापस लौटने पर हीरो होन्डा मोटरसाइकि ल वापस नही मिली।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज नही हुई है। उल्लेखनीय है कि शहर में इन दिनो मोटरसाइकिल चोरी की वारदातो में भारी इजाफा हुआ है। एक सप्ताह के दौरान पांच मोटरसाइकिले चोरी हुई है।