जांच में दूध में पानी की मिलावट पाये जाने पर सौ लीटर दूध को मौके पर नाली में बहा

दूध में मिलावट के समाचारों से देश भर में मचे हडक़म्प के बाद राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में कार्यवाही करते हुए रसद विभाग के अधिकारियों ने कस्बे के दूधियों पर कार्यवाही की।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी नवलकीशोर मेहता ने बताया की चल प्रयोगशाला के लैब टैक्नीशियन निर्मल कुमार महर्षि के साथ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत साईकील व मोटरसाईकील पर टंकीया लटाकर घर-घर दूध की सप्लाई देने वाले पचास दुधियों को रोकर उनकी टंकीयों के दूध की मौके पर ही जांच की। जांच में दूध में पानी की मिलावट पाये जाने पर सौ लीटर दूध को मौके पर नाली में बहा दिया।

मेहता ने बताया की कस्बे के लाडनूं बस स्टैण्ड पर बालाजी दूध मन्दिर व बालाजी दूध डेयरी से दूध के सैम्पल लेकर उनकी जांच की। दूध की जांच के खबर सुनते ही दुधियों में हडक़म्प मच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here