राजस्थान महानरेगा कार्मिक संघ द्वारा दिया जा रहा धरना दूसरे दिन भी जारी

स्थानीय पंचायत समिति के बाहर राजस्थान महानरेगा कार्मिक संघ द्वारा दिया जा रहा धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। वर्ष 06-07 से अपनी सेवायें दे रहे संविदाकर्मी 1 अप्रेल 2011 से नियमित वेतनमान श्रंखला लागू होने तक छठे वेतनमान के आधार पर गणना कर अंतर राशि का भुगतान सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं।

मंगलवार को धरने पर संघ अध्यक्ष भंवरलाल सिहाग, सचिव श्रवण कुमार रणवा, कोषाध्यक्ष सर्वश्रेष्ठ उपाध्याय, सरोज माण्डिया, लियाकत अली, प्रभुसिंह, पवन कुमार सुथार, नन्दलाल, कमलकीशोर सोनी, पवन मीणा, विनोद प्रजापत, अमित प्रजापत, बीरबलराम तथा रोजगार सहायक मूलसिंह राठौड़, रामचन्द्र मेघवाल, जेठाराम, डूंगरराम, गोपीचन्द मेघवाल, कानाराम, राजू मण्डा सहित अनेक संविदा कर्मी धरने पर बैठे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here