कस्बे के माण्डेता स्थित श्री काशीपुरीश्वर महादेव मंदिर की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम वार्षिकोत्सव के रूप में मनाने को लेकर गत दिवस स्थानीय अग्रसेन भवन में गुरूवार को स्वामी कानपुरी महाराज की अध्यक्षता आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से स्वामी कानपुरी महाराज को समारोह का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। आगामी 12 से 14 फरवरी को त्रिदिवसीय समारोह आयोजित किये जायेंगे।
बैठक में पं. मोहन चैतन्य शास्त्री, पूर्व विधायक रामेश्वरलाल भाटी, मांगीलाल स्वामी, सुभाषचन्द्र बैदी, मूलचंद तिवाड़ी, नरेंद्रसिंह भाटी, पवन जोशी, माणक चंद सर्राफ, घनश्यामनाथ कच्छावा, पीथाराम गुलेरिया, नारायण बैदी, नवरतन पुरोहित, बजरंगलाल बोदलिया, विनोद भास्कर, भंवरलाल शर्मा सहित अनेक व्यक्तियों ने आयोजन को सफल बनाने हेतु अनेक सुझाव दिये।
त्रिदिवसीय कार्यक्रम में विद्वान संतो के प्रवचन कार्यक्रम, शिव रूद्राभिषेक, जागरण, हवन-यज्ञ आदि आयोजित होंगे। श्रद्धेय स्व. रामपुरी महाराज की बरसी पर 14 फरवरी को भंडारे का आयोजन भी किया जायेगा। बैठक में बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।