इन्द्रा प्लाजा मार्केट के व्यापारियों ने गत दिवस पौष बड़ा का आयोजन किया

स्थानीय गांधी बालिक विद्यालय के सामने स्थित इन्द्रा प्लाजा मार्केट के व्यापारियों ने गत दिवस पौष बड़ा का आयोजन किया। व्यापारियों ने मार्केट के बाहर सडक़ पर कड़ाही लगाकर गर्मागर्म बड़ों के स्वाद से राहगीरों को रूबरू करवाया। शनिवार सुबह शुरू किया गया पौष बड़ों का यह कार्यक्रम देर शाम तक अनवरत चलता रहा।

दिनभर चले इस कार्यक्रम में सैंकड़ों राहगीरों ने पौष बड़ों का स्वाद लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मार्केट मालिक हरिप्रसाद तोदी, व्यापारी रामवतार मंत्री, जगदीश नाई, पार्षद मनीष गोठडिय़ा, बाबूलाल प्रजापत, चिमनलाल सोनी, हुसैन भाटी, सीताराम जोशी, सत्यरंजन पीपलवा सहित अनेक लोग जुटे हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here