होम्योपैथ चिकित्सक डा. चन्द्रशेखर शर्मा का निधन

कस्बे के वयोवृद्ध होम्योपैथ चिकित्सक डा. चन्द्रशेखर शर्मा का मंगलवार दोपहर में आकस्मिक निधन हो गया। डा. शर्मा के निधन के समाचार से शहर में शोक की लहर दौड़ गई। होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति की उन्न्नति के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले डा. शर्मा को मुखाग्रि उनके पुत्र डा. लक्ष्मीनारायण, डा. रविशंकर एवं डा. जयन्त ने दी। कस्बे के श्री दिगम्बर जैन होम्योपैथिक चिकित्सालय में अपने पिता गोपाल जी शास्त्री के  सानिध्य में काम करने के बाद उसी चिकित्सालय में  लम्बे समय तक अपनी सेवायें दी।

डा. शर्मा की अंतिम यात्रा में नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा, नेता प्रतिपक्ष रामनारायण प्रजापत, एड. श्यामसुन्दर वात्स्यान, ब्रह्मप्रकाश लाहोटी, राजकुमार कन्दोई, राजकुमार तंवर, मदनलाल इनाणियां, अनिल मिश्रा, पं. ओमप्रकाश मिश्रा, दाधीच समिति अध्यक्ष शिवकुमार सुंठवाल, कमल कुमार दाधीच, राजकुमार दाधीच, डा. रामनिवास शर्मा, गिरधारीलाल दाधीच, कस्बे एवं फतेहपुर, जसवन्तगढ़, पडि़हारा, डीडवाना के गणमान्यजनों ने शामिल होकर अपनी श्रद्धांजली दी। सनद रहे कि डा. शर्मा ने सुजानगढ़ के अलावा फतेहपुर, डीडवाना, जसवन्तगढ़ व पडि़हारा में भी अपनी सेवायें दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here