एक की रेल से कटने से मौत हुई, दूसरे ने फांसी लगाई

क्षेत्र में विभिन्न हादसों में एक नाबालिग लडक़ी सहित दो जनों की मौत हो गई तथा एक जना घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार रेलवे जीआरपी रतनगढ़ के एफसी प्रभुदयाल ने सूचना दी की सुजानगढ़ की रोही में हिसार – जोधपुर सवारी गाड़ी से सुमन पुत्री ओमप्रकाश मेघवाल उम्र 17 वर्ष निवासी सुजानगढ़ की मौत हो गई है।

इसी प्रकार छापर पुलिस ने जानकारी दी की ओमप्रकाश पुत्र इन्द्रचन्द नाई निवासी बीदासर ने रिपोर्ट दी की उसके  मामा का पोता सांवरमल पुत्र गोरखाराम नाई उम्र 27 वर्ष निवासी बीदासर अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी प्रकार सालासर पुलिस ने बताया की अशोक पुत्र इन्द्रलाल ब्राह्मण निवासी रोरू बड़ी ने पर्चा बयान दिया की वह दोपहर दो बजे अपने घर से ट्रैक्टर पर सवार होकर रवाना होकर चार बजे सालासर में नवप्रेरणा स्कुल के सामने पंहूचा।

तब सामने की ओर से आ रही बस नं. आर. जे. 18 पीए 2298 के चालक ने गफलत व लापरवाही से चलाते हुए पहले तो स्कुल के बाहर खड़ी बस के टक्कर मारी, उसके बाद ट्रैक्टर के टक्कर मारी। जिससे चोट लगने से वह घायल होगया। पुलिस ने दोनो मृतको का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिये तथा मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here