
स्थानीय राजकीय रघुनाथ राय जाजोदिया उच्च माध्यमिक विद्यालय की दो छात्राओं का गार्गी पुरूस्कार के लिए चयन हुआ है। विद्यालय के प्राचार्य सोहनलाल महरिया ने बताया की राजस्थान सरकार के बालिका शिक्षा फाउण्डेशन, जयपुर ने बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत विद्यालय की दो छात्राओं अनीता कुमार व सुनीता कुमारी पुत्रियां रामनिवास नेहरा का गार्गी पुरूस्कार के लिए चयन किया है।
चूरू जिले में चयनित 32 छात्राओं में से सुजानगढ़ तहसील में मात्र जाजोदिया विद्यालय के विज्ञान वर्ग की दो छात्राओं का ही गार्गी पुरूस्कार के लिए चयन किया गया है। महरिया ने बताया की बोर्ड परीक्षा के परिणाम में विद्यालय के विज्ञान संकाय का परिणाम 96′ रहा है।