स्थानीय सूरज कुमारी गाड़ोदिया बालिका विद्यालय उ.मा. आदर्श विद्या मंदिर की 58 बहनो को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संस्था प्रधान श्रीमती भगवन्ती देवी ने बताया कि चूरू की सीतादेवी आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की कक्षा दशमी 27 बहनों तथा द्वादशी की 31 बहनो को गार्गी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी बहनो को विद्यालय समिति के सदस्यों ने हार्दिक शुभाकामनांए दी।