
पार्षद श्रीराम भामा के नेतृत्व में प्रहलाद चौधरी, गोविन्द जोशी, अनिल भामा, सुरेश टेलर ने स्थानीय नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी रामचन्द्र कुल्हरी को ज्ञापन सौंपकर गैनाणी की खुदाई करवाने एवं झंवर रोड़ से लाडनूं पुलिया तक बड़े नाले का निर्माण करवाने की मांग की है।