निशुल्क गर्म वस्त्रों का वितरण

स्थानीय मानव सेवा संस्थान एवं सुजना सेवा समिति के तत्वाधान में सेठ स्व.रूपचंद व स्व. गुलाबी देवी सराफ की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र माणकचंद, निर्मलकुमार व पुरूषोत्तम कुमार के आर्थिक सहयोग से कस्बे के बस स्टेण्ड पर जरूरतमंद लोगों को निशुल्क गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया तथा भोजन करवाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहर ब्लॉक कांग्रेस एवं चूरू जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष प्रदीप तोदी मुख्य अतिथि थे, जबकि अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री एवं संयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी ने की।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अ्रगवाल समाज के चूरू जिला महामंत्री मुरारी फतेहपुरिया व सुजानगढ अग्रवाल समाज के मंत्री जितेन्द्र मीरणका थे। इस अवसर पर अनेक जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्रों के साथ ही भोजन का करवाया गया। इस अवसर पर सुजला सेवा समिति के अध्यक्ष बालकृष्ण व्यास,मंगलाराम हकला, हनुमानाराम महिया, महावीर बगडिय़ा, राजकुमार ,मनोजकुमार, विनोद कुमार मनीष सराफ, सुमेरमल यादव व पूनमचंद प्रजापत सहित अनेक जन मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here