स्थानीय यंग्स क्लब द्वारा गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तृतीय चरण में हीरालाल पाटनी की स्मृति में उनके परिवारजन ज्ञानेन्द्र व सुनीता पाटनी के सौजन्य से मंगलवार को जरूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर वितरित किये गये। समाजसेवी हरिप्रसाद तोदी के मुख्य आतिथ्य एवं क्लब के सांस्कृति सचिव गिरधर शर्मा की अध्यक्षता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माण्डेता ढ़ाणी में समारोहपूर्वक आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरिप्रसाद तोदी ने वस्त्रदान को महादान की संज्ञा देते हुए विद्यार्थियों से मनायोग के साथ शिक्षा ग्रहण कर राष्ट्र का सुयोग्य नागरिक बनने का आह्वान किया।
गिरधर शर्मा ने क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए आयोजन की पृष्ठभुमि को रेखांकित किया। शाला प्रधान हंसराज तंवर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्लब क्षरा विद्यालय एवं विद्यार्थियों की सेवा व सहयोग करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढ़ाणी माण्डेता तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 37 भोजलाई के जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर्स उपलब्ध करवाये गये। इस अवसर पर शाला प्रधान मुन्नी शर्मा, रामदेव यादव, गोपाल चोटिया मंचस्थ थे।
well done