स्थानीय चौधरी चरणसिंह नगर के पास स्थित मान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों को कम्बल वितरित की गई। प्रधानाचार्या कमला मान व सचिव विद्याद्यर मान ने भामाशाह द्वारा भेजी गई 30 कम्बल विद्यालय के जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक इमरान रंगरेज, निशा कंवर, रणजीत सिंगोदिया, कविता मान, बाबूलाल जांगीड़ व गजेन्द्रसिंह उपस्थित थे।