निकटवर्ती सालासर गांव में प्रवेश करते समय अचानक आग लगने से एक कार जलकर राख हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करणाराम पुत्र भुराराम जाट निवासी बीकासर ने रिपोर्ट दी की नोखा से सालासर बालाजी के दर्शनों के लिए अपनी फोर्ड आईकोन कार नं. डीएस 3 जीएजे 2280 लेकर रवाना हुए थे।
सालासर में प्रवेश करते समय गौशाला के सामने अचानक कार में आग लग गई। जिससे कार में सवार हम चारों लोग गाड़ी से नीचे उतर गये और कार जलकर राख हो गई।