बरसात के कारण मंगलवार सुबह घनघोर कोहरा छाया

दो दिन पूर्व हुई तापमान में गिरावट के बाद रविवार रात को हुई मावठ की बरसात के कारण मंगलवार सुबह घनघोर कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के कारण सूर्यदेव ने दोपहर करीब एक बजे बाद दर्शन दिये। रविार को हुई बरसात के कारण तापमान में एकाएक गिरावट आई है और सर्दी में बढ़ोतरी हुई है।

मंगलवार को घने कोहरे और सर्दी के कारण लोग दिनभर गर्म कपड़ों में दुबके रहे और कस्बे के बाजार भी देर से खुले तथा बाजारों में ग्राहकी कम ही रही। घने कोहरे और अत्यधिक सर्दी के कारण ग्रामीण अंचल के ग्राहक बहुत ही कम आये, जिससे व्यापार प्रभावित हुआ। अत्यधिक कोहरे और सर्दी के कारण चाय और गर्म कचौरी,  पकोड़ी का स्वाद लेते लोग दुकानों पर नजर आ रहे थे। ठण्ड के चलते लोगों को बाजार में जगह-जगह अलाव तापते देखा गया, वहीं बच्चे मुंह से धुंआ निकालकर अपना मनोरंजन करते नजर आये। घने कोहरे के कारण रेलगाड़ी और बसें अपने तय समय से देरी से और रेंगती हुई चल रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here