गोवा फेस्टिवल में राजस्थान में बनी फिल्म ‘राजस्थान की शान’ दिखाई जाएगी

सुजानगढ़ तहसील का नाम हर क्षेत्र में आगे आने लगा हैं । गोवा में फिल्मो का फेस्टिवल लगता हैं उसमे राजस्थान में बनी फिल्म ‘राजस्थान की शान’ भी दिखाई जाएगी । बुधवार को फिल्म के निर्देशक और लेखक गजानंद शोभासरिया ने बताया की ये पहली राजस्थानी फिल्म होगी जो गोवा फेस्टिवल में दिखाई जाएगी ।

गजानंद सुजानगढ़ के गाँव शोभासर के रहने वाले हैं इस फिल्म के गीतकार रफीक राजस्थानी हैं । फिल्म के निर्देशक ने बताया की ये फिल्म राजस्थानी नारी पर बनी हुई हैं । इस फिल्म को हिंदी में ‘बिजली ‘के नाम से डब किया गया हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here