
स्थानीय यंग्स क्लब के अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोडिय़ा ने पत्र प्रेषित कर प्रदेश के परिवहन एवं गृह राज्य मंत्री डा. विरेन्द्र बेनीवाल से कस्बे में रोड़वेज का नया डिपो खोलने की मांग की है। बेनीवाल के सम्मान में गत दिनों कोलकाता में आयोजित समारोह में भूतोडिय़ा ने चूरू, सीकर, सरदारशहर एव सुजानगढ़ की महत्ता सहित समीपस्थ सालासर बालाजी धाम, छापर मृग अभयारण व लाडनूं जैन विश्व भारती जैसे महत्वपूर्ण स्थानों का उल्लेख किया।
भूतोडिय़ा ने नगरपालिका द्वारा निर्मित बस स्टैंड का उपयोग न होने की बात रखी तथा इसके अलावा सुजानगढ़ से दिल्ली के लिए डीलक्स बस सेवा एवं बीकानेर के लिए रोडवेज बसें बढाने की भी मांग रखी। भूतोडिय़ा ने जर्जर पुलिस थाने एवं काम चलाऊ उपअधिक्षक कार्यालय का उल्लेख करते हुये एक प्रशासनिक ब्लॉक बनाने आदि की मांग की।