वाणिज्यक कर विभाग के अधिकारियों की टीम ने कस्बे के आथुणा बाजार स्थित रेडीमेड गारमेन्ट के शोरूम श्रीबालाजी में सेल्स टैक्स की कार्यवाही को अंजाम दिया। सीटीओ शिवचन्द के नेतृत्व में एसीटीओ देवकुमार, एसीटीओ चन्द्रकान्त शर्मा, जेसीटीओ शकुन्तला शेखावत, जेसीटीओ सुरेन्द्र शेखावत तथा जेसीटीओ अशोक पारीक ने कार्यवाही के दौरान स्टॉक की जांच की। सीटीओ शिवचन्द ने बताया की फर्म के मालिक को भौतिक स्टॉक के सत्यापन एवं मुल्यांकन के लिए 27 जनवरी को उपस्थित होने का नोटिस दिया है।