स्थानीय राजकीय जाजोदिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन कसुम्बी रोड़ स्थित शिव बाड़ी के नजदीक के श्मसान घाट में शिविरार्थियों ने प्रभारी प्रभुदयाल स्वामी व सह प्रभारी हजारीमल स्वामी के निर्देशन में श्मसान घाट परिसर की साफ सफाई की एवं दाह संस्कार स्थलों का समतलीकरण कर श्रमदान किया।
प्राचार्य सोहनलाल महरिया की अध्यक्षता में आयोजित शिविर के बौद्वक सत्र में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शाखा प्रबन्धक अमित गुप्ता ने बैंक में खाले जाने वाले खातों एवं एटीएम के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य सोहनलाल महरिया ने श्मसानघाट में किये गये श्रमदान के लिए शिविरार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा की प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक सरोकरों से जुड़ते हुए जिस प्रकार श्मसान की साफ-सफाई के दौरान कटीली घास व झाडिय़ां तथा पत्थरों की सफाई की है, उसी प्रकार समाज में फैली विभिन्न प्रकार की कुरीतियों की सफाई करना भी आवश्यक है।
इसके लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। महरिया ने शिविरार्थियों को बैंक में लेन-देन करते समय एवं एटीएम का प्रयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया।