प्रदेश सरकार किसानों की हितचिन्तक है। सरकार ने किसानों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनायें चला रखी है। जिनका लाभ उठायें। उक्त विचार स्थानीय कृषि उपज मण्डी में राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत कृषि कार्य करते समय मृत कृषको के परिजनों व अंगभंग होने वाले कृषको को मुआवजा राशि के चैक वितरण समारोह में व्यक्त किये।
मण्डी अध्यक्षा राजूदेवी ढ़ाका की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, मण्डी उपाध्यक्ष प्रदीप तोदी, पूर्व अध्यक्ष सुरजाराम ढ़ाका, पूर्व उपाध्यक्ष संतोष कुमार मंगलुनिया, शिवभगवान भरतिया, उपखण्ड अधिकारी सी.एल. मीणा व प्रधान नानीदेवी गोदारा मंचासीन थे। कार्यक्रम में 10 जनों को नौ लाख पच्चीस हजार रूपये की सहायता राशि के चैक वितरित किये गये। कार्यक्रम में सरपंच संघ के अध्यक्ष केशराराम गोदारा, नारायणसिंह मुंधड़ा, विमल पाटनी सहित अनेक किसान व व्यसायी उपस्थित थे।