1 फरवरी गुरूवार को नि:शुल्क नैत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर

स्थानीय मूनलाईट सिनेमा हॉल के पास स्थित वृंदावन धाम में भारत विकास परिषद एवं डा. विमलेश हेल्थ केयर एण्ड एज्यूकेशनल सोसायटी एवं जिला अंधता निवारण समिति चूरू के संयुक्त तत्वावधान में कल 1 फरवरी गुरूवार को नि:शुल्क नैत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजित होगा।

संस्था के प्रेम जोशी ने बताया कि शिविर मे मोतियाबिन्द के रोगियों के सूक्ष्म चीरे व बिना टॉंके के फेको पद्धति द्वारा लैंस प्रत्यारोपित किये जायेंगे। शिविर मे बीकानेर के डा. निशांत पुरोहित व जयपुर के डा. अविनाश पुरोहित द्वारा फेको पद्धति से राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में लैंस प्रत्यारोपित किये जायेंगे। शिविर में दंत रोग चिकित्सक डा. शशिकान्त सोनी एवं सहायक विक्रम सोनी द्वारा दांतो के रोगियों की जांच कर परामर्श दिया जायेगा। ट्रस्ट द्वारा असहाय रोगियों की दॉंतो की जोड़ी नि:शुल्क बंधाई जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here