
स्थानीय यंग्स क्लब द्वारा सुजानमल बैद के सौजन्य से आयोजित नि:शुल्क चर्म व यौन रोग एवं नाक, कान, गला रोग चिकित्सा शिविर में 310 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया गया। शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया की उक्त शिविर में जयपुर के वरिष्ठ चर्म व यौन रोग विशेषज्ञ डा. एस.आर. शुक्ला ने 218 व नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डा. दीपक भारद्वाज ने 92 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया।
जरूरतमंद रोगियों को नि:शुल्क दवाईयां दी गई। शिविर का अवलोकन बैद परिवार के प्रतिनिधी घीसूलाल बागड़ा ने किया। शिविर में सीकर, चूरू, नागौर व बीकानेर जिलों के रोगी भी लाभन्वित हुए। शिविर को सफल बनाने में मूलचन्द तिवाड़ी, मुख्त्यार अली, देवकिशन मालपानी, रामचन्द्र टेलर, कालूराम मेघवाल, नेमाराम प्रजापत, देवेन्द्र कुण्डलिया, महावीर मीरणका, विमल भुतोडिय़ा ने सहयोग प्रदान किया।