सुजानगढ़ की व्यापर मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमे कई पदाधिकारी व् सदस्य शामिल हुए बैठक की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष प्रदीप तोदी ने की । प्रदीप तोदी में बैठक में व्यापारियों को जानकारी दी की 11 जनवरी को जयपुर में राजस्थान के खाध पदार्थ व्यापर संघ की बैठक हुई जिसमे अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने कहा की सरकार के साथ बात-चीत हुई तथा राज्य सरकार को लिखित में पत्र दिया ।
राज्य सरकार ने व्यापर मंडल की कुछ मांगे तो मान ली हैं और जो बाकि मांगे हैं वो 26 जनवरी तक नहीं मानी गई तो आने वाली 27 से 29 तक राजस्थान बंद का आहान व्यापर मंडल संघ के द्वारा लिया गया हैं । अगर बंद के बाद भी सरकार हमारी मांगो को नहीं मानती तो 30 जनवरी के बाद बैठक होगी । जिसमे आगे क्या करना हैं उसपे चर्चा होगी ।
सुजानगढ़ के सभी व्यापारियों ने संघ के साथ-साथ कदम मिलाने का फेसला लिया और संघ के साथ बाजार बंद करने का निर्णय लिया । बैठक में मंत्री जितेंद्रे मिर्णका, पवन मुंधडा, किशन बेड़िया ,राजाराम फतेहपुरिया ,हरिप्रसाद तोदी ,अरविन्द जालान, बाबूलाल तोदी सहित अनेक व्यापारी थे ।