शिविर में 40 जनों ने रक्तदान किया

कस्बे में शास्त्री प्याऊ के पीछे स्थित तेरापंथ सभा भवन में तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में स्व. लालचन्द जयचन्दलाल सेठिया की स्मृति में सेठिया परिवार के सौजन्य से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारम्भ स्थानीय विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल ने फीता का काटकर किया।

इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष संजय बोथरा, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र फूलफगर, मंत्री कुलदीप बागरेचा, जिनेन्द्र बैद, सुशील लुणियां, मुकेश लोढ़ा, मनीष डोसी, अरिहन्त गोलछा, विद्याप्रकाश बागरेचा, धर्मचन्द बागरेचा, संगठन मंत्री मनीष बोरड़, कोषाध्यक्ष कुलदीप चौरडिय़ा, सहमंत्री पारस मालू, सुनील डोसी ने रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि मा. भंवरलाल मेघवाल, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा, समाज भुषण मांगीलाल सेठिया, जैन विश्व भारती लाडनूं के कुलपति एवं अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार चौरडिय़ा, उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा, राधेश्याम अग्रवाल, संजय ओझा, सहवृत सदस्य लालचन्द शर्मा का शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। आचार्य महाश्रमण के शिष्य शासन गौरव मुनि धनंजय कुमार के सानिध्य में एवं जैन विश्व भारती लाडनूं के कुलपति एवं अध्यक्ष सुरेन्द्र चौरडिय़ा की अध्यक्षता में आयोजित रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम रक्तदान तेयुप के सुमित फूलफगर ने किया।

शिविर में 40 जनों ने रक्तदान किया। लॉयन्स चैरिटेबल ट्रस्ट ब्लड बैंक के अध्यक्ष डा. मधुसूदन शर्मा, डा् एस. एन. बजाज, डा. सुमित यादव, निलेश यादव, योगेन्द्रसिंह, डा. विकास शर्मा, डा. चर्तुभुज चिराणियां व डा. दीपक ने अपनी सेवायें दी। तेयुप के इस प्रयास की पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल, शासन गौरव साध्वी राजीमती जी व मुनि धनंजय कुमार ने सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here