राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत कस्बे के प्राथमिक मदरसों औचक निरीक्षण किया

जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकरी असगर अली जोईया ने राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत कस्बे के प्राथमिक मदरसों औचक निरीक्षण किया। जोईया ने कस्बे के मदरसा मोहम्मदी, मदरसा इस्लामिया नर्सरी स्कुल, मदरसा तालीमुल इस्लाम, मदरसा जफरूल इस्लाम, मदरसा चान्द पब्लिक स्कुल तथा कस्बे के अन्य मदरसों में जाकर शिक्षण कार्य तथा मिड डे मील की जांच की।

जोईया ने मदरसों के कार्य पर सन्तोष व्यक्त करते हुए दीनी तालिम के साथ दुनियावी तालिम को तरक्की के लिए बेहद जरूरी बताया। इस अवसर पर हाजी अब्दूल गफूर, अब्दूल मजीद भाटी, अयूब भाटी, हाफिज लईक अहमद, मौलाना मुमतजा अली कादरी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान सभी पैराटीचर उपस्थित मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here