कातिलाना हमला के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

राष्ट्रीय मीणा महासभा की स्थानीय शाखा के पदाधिकारियों ने संरक्षक रोहिताश्व मीणा के नेतृत्व में  उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ग्राम सेवक हंसराज मीणा पर कातिलाना हमला करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है की 31 दिसम्बर की रात को हंसराज मीणा पर जानलेवा हमला करने के विरूद्ध मामला दर्ज करवाने के बाद भी आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

जिसके कारण मीणा समाज में असन्तोष व्याप्त है। धर्मसिंह मीणा, हरिमनलाल मीणा, विजय मीणा रामदास मीणा, भोमाराम मीणा सहित अनेक पदाधिकारियों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में लिखा है की  इस प्रकार की वारदात को कारित करने वाले किसी समाज व जाति के नहीं होते हैं तथा ऐसी घटनाओं से आमजन भयभीत रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here