

आज बुधवार को सबह आठ बजे मैं बस लेकर लालगढ़ से सुजानगढ़ के लिए रवाना हुआ था, तब लालगढ़ – कातर के बीच एक ट्रक नं. आरजे 19 1जी 3828 के ड्राईवर ने गफलत व लापरवाही से चलाते हुए बस के टक्कर मारी। जिससे मेरे व छ: सवारियों के चोटें आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।