बस व ट्रक की टक्कर में बस चालक सहित सात जने घायल

तहसील के लालगढ़ – कातर के बीच बस व ट्रक की टक्कर में बस चालक सहित सात जने घायल हो गये। साण्डवा पुलिस के अनुसार नागौर चिकित्सालय में उपचाराधीन बस चालक करणीसिंह पुत्र मूलसिंह राजपूत निवासी राणासर ने पर्चा बयान दिया कि वह गोपालराम की बस चलाता हूं।
आज बुधवार को सबह आठ बजे मैं बस लेकर लालगढ़ से सुजानगढ़ के लिए रवाना हुआ था, तब लालगढ़ – कातर के बीच एक ट्रक नं. आरजे 19 1जी 3828 के ड्राईवर ने गफलत व लापरवाही से चलाते हुए बस के टक्कर मारी। जिससे मेरे व छ: सवारियों के चोटें आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here