विप्र फाउण्डेशन के आह्वान पर आगामी 24 व 25 दिसम्बर को दिल्ली छतरपुर मंदिर में होने वाले विप्र महाकुम्भ में कस्बे के सैंकड़ो विप्र बंधु भाग लेंगे । महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर स्टेशन रोड़ स्थित खाण्डल भवन में विप्र समाज की बैठक फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के मुख्य आतिथ्य व पालिका चैयरमेन डा. विजयराज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कहा कि महाकुम्भ में शिक्षा, रोजगार, वैवाहिक सम्बन्धों पर विस्तृत चर्चा की जायेगी।
विप्र फाउण्डेशन के गठन के 21 माह के अल्प समय में समाज हित में किये गये कार्यों की जानकारी मिश्रा ने उपस्थित जनों को दी। इस अवसर पर रामनिवास इंदौरिया, वैद्य भंवरलाल शर्मा, राधेश्याम लाटा, शेलेन्द्र लाटा सहित अनेक व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर संजय ओझा, सुमनेश शर्मा, अशोक चोटिया, परमानन्द मिश्रा, मनोज तिवाड़ी, कन्हैयालाल, पार्षद मनोज पारीक, लीलाधर शर्मा सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे। संचालन शिवशंकर शर्मा ने किया।